logo

लू तापघात एवं विभागीय कार्यक्रमों को लेकर सीएमएचओ ने ली ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक।



नागौर 22 अप्रैल- अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) श्रीमति शुभ्रा सिंह द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंस मे दिए गए निर्देशानुसार लू तापघात से बचाव की तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश कुमावत ने सोमवार को नागौर ब्लॉक मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैठक मे उपस्थित चिकित्सा अधिकारियो से समीक्षा की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश कुमावत ने बताया कि आने वाले समय मे तापमान बढ़ने के कारण हीट वेव के मरीजों की संख्या मे बढ़ोतरी की सम्भावना को देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थान अलर्ट मोड पर रहे, पर्याप्त मात्रा मे आवश्यक संसाधन एवं जरुरी दवाइयाँ उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि आमजन को लू तापघात के लक्षणों एवं बचाव के उपायो के बारे मे जागृत किया जाये। अस्पताल मे आने वाले हीट वेव के मरीजों की दैनिक रिपोर्ट आईएचआईपी पोर्टल पर की जाये। बैठक मे डॉ कुमावत ने ekyc की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी उपस्थित चिकित्सा अधिकारियो, एएनएम एवं सीएचओ को ekyc को इस माह के अंत तक शत प्रतिशत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। डॉ कुमावत ने बैठक के दौरान गर्भवती महिलाओ का 12 सप्ताह पूर्व पंजीयन करते हुए सभी गर्भवती महिलाओ की गुणवत्तापूर्ण न्यूनतम 4 एएनसी जाँच करने पर बल दिया।हर व्यक्ति को चिकित्सा सुविधाओं का संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र पर लाभ मिले, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। यदि किसी चिकित्सा संस्थान पर संसाधनों की कमी है तो इसके बारे में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जिला स्तर पर अवगत करवाया जाए ताकि उसकी पूर्ति हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संपूर्ण टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीबी कार्यक्रम अतर्गत डिबिटी, स्पूटम रेफेरल, निक्षय पोषण योजना एवं निक्षय मित्र की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसके लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।भारत सरकार के निर्देशानुसार एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत 2025 तक 75% मरीजों को चिन्हित कर उनका उपचार एवं फ़ॉलो अप प्रारम्भ किया जाना है, इस हेतु आशाओ से शेष रहे व्यक्तियों की आभा आई डी एवं सीबैक फॉर्म पूर्ण करावे। साथ ही सभी लक्षित जनसंख्या की एनसीडी (डायबिटीज / हाइपरटेंशन / कॉमन कैंसर )स्क्रीनिंग की जाकर उपचाररत मरीजों का फॉलो अप किया जाये । डॉ. कुमावत ने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण को लेकर बुखार के मरीजों का सर्वे करने के साथ-साथ एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित की जाए। साथ ही विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर उनका समुचित उपचार किया जाए । बैठक में नागौर ब्लॉक के सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम सहित ब्लॉक कार्यालय की टीम मौजूद रही ।

0
0 views